बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हायाघाट थाना की पुलिस ने दरभंगा-समस्तीपुर के कई बॉर्डर को किया सील

हायाघाट थाना क्षेत्र के दरभंगा जिला को समस्तीपुर से जोड़ने वाली मुख्य पथ के हथौड़ी कोठी के पास सड़क को बांस बल्ली से घेर दिया गया और वहां स्थानीय चौकीदार को नियुक्त किया गया.

darbhanga
दरभंगा

By

Published : Mar 31, 2020, 11:34 PM IST

दरभंगा: जिला के हायाघाट थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल ने दरभंगा को समस्तीपुर से जोड़ने वाले कई रास्तों को सील कर दिया. कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों के आवागमन को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया. इस दौरान दरभंगा को दूसरे जिलों से जोड़ने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया.

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये स्थानीय पुलिस द्वारा ये कदम उठाया गया. इस दौरान हायाघाट थाना क्षेत्र के दरभंगा जिला को समस्तीपुर से जोड़ने वाली मुख्य पथ के हथौड़ी कोठी के पास सड़क को बांस बल्ली से घेर दिया गया और वहां स्थानीय चौकीदार को नियुक्त किया गया.

दरभंगा पुुलिस.

कई रास्तों को किया गया सील
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में दरभंगा-समस्तीपुर को जोड़ने वाली एक अन्य घोषरामा गुमला मुख्य पथ को भी सील किया गया. यहां भी सड़क को बांस-बल्ली से घेरकर जाम कर दिया गया. सभी जगहों पर स्थानीय चौकीदार को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है. तैनात चौकीदारों को थानाध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा है कि आवश्यक वाहन को जांच के बाद ही जाने दिया जाए. वहीं, बेवजह बाजार आने-जाने वाले लोगों पर भी सख्त करवाई करने के निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details