दरभंगाः बिहार में इनदिनों आपराधिक घटना में वृद्धि हुई है. आए दिन हत्या और लूट की घटना आम बात हो गई है. अपराधी राह चलते लोगों की हत्या कर देते हैं. हलांकि पुलिस भी लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला दरभंगा का है, पुलिस ने 7 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार (Seven criminals arrested Darbhanga) किया है. एक अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ा गया जिसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है.
Darbhanga Crime: अपराधियों को दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, देखें VIDEO - Bihar Crime
बिहार के दरभंगा में सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की बताया जा रहा है कि सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पढ़ें पूरी खबर...
22 वाहन जब्तः पुलिस ने यह कार्रवाई मब्बी ओपी क्षेत्र के शिवधारा स्थित धर्मकाटा के पास की. पुलिस ने छापेमारी कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे सात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मौके से 22 वाहन को भी जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है. इस प्रकार की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ाः दरअसल, दरभंगा पुलिस को सूचना मिली कि शिवधारा स्थित अपना धर्मकाटा पर कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलते ही दरभंगा पुलिस हरकत में आई और धर्म कांटा को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. धर्मकांटा के मालिक रंजीत कुमार महतो सहित कुछ अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.