बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा लूटकांड का खुलासा : 7 गिरफ्तार, सोना कारोबारी निकला मुख्य आरोपी - दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड

दरभंगा शहर के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार की सुबह आठ हथियारबंद अपराधी करीब 10 करोड़ के सोने के जेवरात लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Dec 12, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 7:44 PM IST

दरभंगा:स्वर्ण व्यवसायी से 10 करोड़ लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले की पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लूटकांड में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, इस ज्वेलरी शॉप लूटकांड में एक लाइनर भी शामिल था, जिसकी मदद से पूरे वारदात को अंजाम दिया गया.

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरी वारदात से पर्दा उठेगा. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस दरभंगा ने आसपास के जिलों में छापेमारी भी की थी.

देखें ये रिपोर्ट

दरभंगा लूटकांड में अपडेट:

  • 10 करोड़ की डकैती में पुलिस को मिली सफलता, सात अपराधी गिरफ्तार
  • हाजीपुर और मधुबनी में अब भी चल रही है छापेमारी
  • सोने के एक दुकानदार ने लाइनर की निभाई थी अपराध में भूमिका
  • पुलिस जे अनुसार लाइनर ने कबूला अपना अपराध
  • लाइनर के बताए ठिकाने पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
  • एसएसपी बाबू राम ने की पुष्टि

बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार की सुबह बाइक से आए 8 अपराधियों ने 10 करोड़ रुपए के जेवरात एक ज्वेलरी शॉप से लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बीच बाजार में फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने.

Last Updated : Dec 12, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details