बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU की सीनेट ने 17 अरब 44 करोड़ घाटे का बजट किया पारित, 34 नए कोर्स होंगे शुरू

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट की ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 17 अरब 44 करोड़ 40 लाख 94 हजार 331 रुपये के घाटे का बजट ( Senate of LNMU Darbhanga passed deficit budget ) सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया.

Senate of LNMU Darbhanga passed deficit budget
Senate of LNMU Darbhanga passed deficit budget

By

Published : Jan 13, 2022, 7:09 PM IST

दरभंगा: गुरुवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की वार्षिक सीनेट की बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई. इस वर्चुअल बैठक में विवि के वर्ष 2022-23 के लिए 17 अरब 44 करोड़ घाटे के बजट को मंजूरी दी गई. साथ ही नए सत्र से अमानत और जीपीएस प्रणाली समेत 34 नए कोर्स (new courses will be started In LNMU) को भी मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें- LNMU के कुलपति और रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी सड़कों पर उतरे

बैठक का उद्घाटन एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह (LNMU VC Prof. Surendra Pratap Singh) , प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा और रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने संयुक्त रूप से किया. रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि, कोविड-19 को देखते हुए विवि ने वार्षिक सीनेट की बैठक को ऑनलाइन संचालित करने करा निर्णय लिया. इसके तहत अधिकतर सदस्य अपने घरों से ऑनलाइन जुड़े थे.

17 अरब 44 करोड़ घाटे का बजट किया पारित

प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि, विश्वविद्यालय का वर्ष 2022-23 का कुल बजट 17 अरब 44 करोड़ 40 लाख 94 हजार 331 रुपये मात्र का पारित हुआ. इसमें विश्वविद्यालय के निजी स्रोत कुल आय 85 करोड़ 22 लाख 40 हज़ार 114 रुपए अनुमानित है. इस तरह विश्वविद्यालय के निजी स्रोत से प्राप्त होने वाले आय के सामंजन के बाद 16 अरब 59 करोड़ 18 लाख 54 हज़ार 217 रुपये का घाटे का बजट पारित किया गया है.

ये भी पढ़ें- सदन में '65 लाख' पर बवाल.. बीजेपी विधायक ने उठाया सवाल, तो बगल झांकने लगे मंत्री जयंत राज

इस बजट को मंजूरी के लिए राजभवन और सरकार को भेजा जाएगा. विवि में नए सत्र से अमानत और जीपीएस प्रणाली में सर्टिफिकेट समेत 34 नए कोर्स शुरू करने को भी मंजूरी मिली है. वहीं, विवि के कुलपति प्रो.सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, पहली बार ऑनलाइन मोड में सीनेट की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 86 सीनेट सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने कहा सदस्यों ने सभी एजेंडों पर मुहर लगाई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details