दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि में सीनेट का चुनाव 23 नवंबर को होना है. जिसके लिए मतदान केंद्र विवि मुख्यालय के अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के 20 अंगीभूत कॉलेजों में बनाए गए हैं. मतदान की तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है.
दरभंगाः LNMU में सीनेट का चुनाव 23 नवंबर को, 20 कॉलेजों में होगा मतदान - सीनेट का चुनाव
चुनाव पदाधिकारी सह विवि के कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी ने बताया कि ए, बी और सी कैटेगरी में सामान्य, एससी-एसटी और ओबीसी के तहत कुल नौ पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.
सीनेट का चुनाव
चुनाव पदाधिकारी सह विवि के कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी ने बताया कि ए, बी और सी कैटेगरी में सामान्य, एससी-एसटी और ओबीसी के तहत कुल नौ पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. 26 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए कुल 43 में से 20 कॉलेजों में ही मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
26 नवंबर को होगी मतगणना
बता दें करीब एक महीने तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित चुनाव प्रक्रिया का आखिरी चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे प्रत्याशियों की जोर-आजमाइश बढ़ती ही जा रही है. चारों जिलों के संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं.