बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः LNMU में सीनेट का चुनाव 23 नवंबर को, 20 कॉलेजों में होगा मतदान - सीनेट का चुनाव

चुनाव पदाधिकारी सह विवि के कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी ने बताया कि ए, बी और सी कैटेगरी में सामान्य, एससी-एसटी और ओबीसी के तहत कुल नौ पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

20 कॉलेजों में होगा मतदान

By

Published : Nov 19, 2019, 9:05 PM IST

दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि में सीनेट का चुनाव 23 नवंबर को होना है. जिसके लिए मतदान केंद्र विवि मुख्यालय के अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के 20 अंगीभूत कॉलेजों में बनाए गए हैं. मतदान की तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है.

सीनेट का चुनाव
चुनाव पदाधिकारी सह विवि के कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी ने बताया कि ए, बी और सी कैटेगरी में सामान्य, एससी-एसटी और ओबीसी के तहत कुल नौ पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. 26 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए कुल 43 में से 20 कॉलेजों में ही मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

LNMU में सीनेट का चुनाव 23 नवंबर को

26 नवंबर को होगी मतगणना
बता दें करीब एक महीने तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित चुनाव प्रक्रिया का आखिरी चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे प्रत्याशियों की जोर-आजमाइश बढ़ती ही जा रही है. चारों जिलों के संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details