दरभंगा:विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सीएम कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह संगोष्ठी इग्नू, दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र और भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित किया गया. इसमें विशेषक्षों ने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कई तरह के टिप्स दिए.
ये भी पढ़ें- जदयू विधानमंडल की बैठक में बोले सीएम नीतीश, 'सरकार के पक्ष को सदन में मजबूती से रखें सदस्य
संगोष्ठी में ललित नारायण मिथिला विवि के ललित कला संकाय की अध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के कारण चकाचौंध वाले विज्ञापन और आकर्षक पैकिंग की ओर आकर्षित होकर आज उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं. हम अपनी मौलिक संस्कृति और परंपराओं को छोड़ रहे हैं, जिससे समाज में ठगी बढ़ रही है. हम अपने स्वास्थ्य और पैसों दोनों को नष्ट कर रहे हैं.
संगोष्ठी को संबोधित करते वक्ता पक्की रसीद लेने की सलाहइसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें उचित कीमत अदा करने पर भी अच्छी वस्तुएं और बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है. एक जागरूक उपभोक्ता के रूप में हमें सभी वस्तुओं पर अंकित निर्माण-तिथि, एक्सपायरी डेट और वस्तु-निर्माण के सभी तत्वों का प्रतिशत आदि देखकर ही उसे खरीदना चाहिए और पक्की रसीद भी लेनी चाहिए.
उदासीनता के कारण ठगी के शिकारभारत विकास परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि अपनी उदासीनता के कारण ही हम उपभोक्ता ठगे जाते हैं. हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए फुलप्रूफ डॉक्यूमेंट लेना चाहिए. आज उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए पहले से कहीं अधिक अधिकार उपलब्ध हैं. बस जरूरत है तो जागरूक रहकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे बढ़ने की.
उपभोक्ताओं को करना चाहिए जागरूकइस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने कहा कि आज उपभोक्ता को सबसे कमजोर समझा जाता है. उपभोक्ताओं को समान की रसीद नहीं दी जाती है या वह स्वयं नहीं ले पाते हैं. हमें विचार क्रांति के जरिए उपभोक्ताओं को जागरूक कर उनका कल्याण करना चाहिए.
जिला अदालत में अपील की सलाहइग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि हर व्यक्ति जन्मकाल से मृत्यु तक उपभोक्ता होता है. जागरूक उपभोक्ता खरीदे गए सामान की रसीद और अन्य संबंधित कागजात प्राप्त कर उसे संभाल कर रखते हैं. यदि वस्तु या सेवा से संतुष्ट नहीं हो तो दुकानदार और संबंधित कंपनी को शिकायत पत्र जरूर दें, लेकिन यदि शिकायत दूर नहीं की जाए तो जिला अदालत में अपील करें.