दरभंगा:देश भर में 14-20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत अगलगी की घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में डॉ प्रभात दास फाउंडेशन और भारत विकास परिषद भारती-मंडन शाखा के तत्वाधान में अग्नि-सुरक्षा जागरूकता एवं उपाय विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया. वेबिनार के माध्यम से फायर स्टेशन शशि भूषण सिंह ने लोगों को जागरूक किया.
इसे भी पढ़े:कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन
लोगों को किया गया जागरूक
मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए फायर स्टेशन मास्टर शशि भूषण सिंह ने कहा कि 'यदि आग नियंत्रित हो तो वरदान है, पर यदि अनियंत्रित हो जाए तो आग अभिशाप बन जाती है'. उन्होंने कहा कि मानवीय सतर्कता से अगलगी की 90 प्रतिशत तक घटनाएं रोकी जा सकती है. यदि नियमित जागरूकता कार्यक्रम चले तथा समाज के लोग सतर्क रहें तो अगलगी से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है. फायर स्टेशन मास्टर ने कहा कि गर्मी में पछुआ हवा के कारण आग लगने की घटनाएं अधिक होती है. हमें जागरूक रहकर बच्चों को खिलवाड़ करने से रोकना चाहिए. साथ ही बिजली के तारों की क्षमतानुसार ही उपकरण लगाने चाहिए.