बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाएं उत्साहित, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम - Voting in Alinagar Block

दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में मतदान जारी है. शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं.

मतदान
मतदान

By

Published : Sep 29, 2021, 11:53 AM IST

दरभंगा:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में वोटिंग (Voting in Alinagar Block) हो रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर 6 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गया के टिकारी और गुरारू प्रखंड में मतदान जारी, महिलाएं पहले कर रही हैं मतदान

गौरतलब है कि बेनीपुर प्रखंड में तीन जिला परिषद सीट के लिए 30 उम्मीदवार, 16 मुखिया सीट के लिए 124 उम्मीदवार, 16 सरपंच सीट के लिए 93 उम्मीदवार, 23 पंचायत समिति सदस्य के लिए 151 उम्मीदवार, 234 वार्ड सदस्य के लिए 878 उम्मीदवार, 234 पंच के लिए 242 उम्मीदवार के किस्मत आज ईवीएम और बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगी.

देखें वीडियो

बेनीपुर प्रखंड में 16 पंचायत में 236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां एक लाख 32 हजार 860 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 70 हजार 242 पुरुष जबकि 62612 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

बता दें कि बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में मतदान का कार्य सुबह 7 बजे से जारी है. गांव की नई सरकार को चुनने के लिए वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं, वरीय अधिकारी लगातार गश्त कर रहें है. ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details