दरभंगा:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में वोटिंग (Voting in Alinagar Block) हो रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर 6 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गया के टिकारी और गुरारू प्रखंड में मतदान जारी, महिलाएं पहले कर रही हैं मतदान
गौरतलब है कि बेनीपुर प्रखंड में तीन जिला परिषद सीट के लिए 30 उम्मीदवार, 16 मुखिया सीट के लिए 124 उम्मीदवार, 16 सरपंच सीट के लिए 93 उम्मीदवार, 23 पंचायत समिति सदस्य के लिए 151 उम्मीदवार, 234 वार्ड सदस्य के लिए 878 उम्मीदवार, 234 पंच के लिए 242 उम्मीदवार के किस्मत आज ईवीएम और बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगी.