बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला का रेस्क्यू, परिवार ने DM को कहा- 'थैंक यू सर' - एसडीआरएफ की टीम ने की गर्भवती महिला की मदद

परिवार के बाहर आने के बाद प्रकाश चन्द्र झा ने बताया कि वे लोग कई दिनों से बाढ़ के पानी में घिरे थे. उनकी पत्नी गर्भवती थी और उचित इलाज और दवा के अभाव में तबीयत बिगड़ने लगी थी.

रेस्क्यू
रेस्क्यू

By

Published : Jul 27, 2020, 2:06 PM IST

दरभंगाःकोरोना संक्रमण के साथ-साथ बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन लगातार पीड़ितों को मदद पहुंचाने में सक्रिय है. दरभंगा के जिलाधिकारी ने विपदा काल में कई ऐसे उदाहरण पेश किये हैं, जो मानवता की मिसाल बन कर उभरी है.

बहादुरपुर प्रखण्ड के वाजितपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में दो परिवार कई दिनों से बाढ़ में फंसे थे. इनमें एक गर्भवती महिला भी थी. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी, उसने तुरंत एसडीआरएफ की टीम की मदद से गर्भवती महिला सहित दोनों परिवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

लोगों का रेस्क्यू करती एसडीआरएफ की टीम

एसडीआरएफ ने फंसे लोगों को निकाला बाहर
वहीं, अपने परिवार के बाहर आने के बाद प्रकाश चन्द्र झा ने बताया कि वे लोग कई दिनों से बाढ़ के पानी में घिरे थे. उम्मीद थी कि पानी घटेगा, लेकिन पानी नहीं घटा. उmकी पत्नी गर्भवती थी और उचित इलाज और दवा के अभाव में तबीयत भी बिगड़ने लगी थी.

प्रकाश चन्द्र झा ने बताया कि उन्होंने थक-हार कर जिलाधिकारी को फोन किया. इसके बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर उन्हें घर से बाहर निकाला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबाढ़ में फंसी गर्भवती महिला ने NDRF की बोट में दिया बच्ची को जन्म

प्रशासन की इलाके में हो रही है तारीफ
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि जिलाधिकारी ने जैसे ही उन्हें सूचना दी, उन्होंने तुरंत एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार को बाहर निकाला. सभी लोग सुरक्षित हैं. ये लोग हालात सामान्य होने के इंतजार में फंसे थे. लेकिन जब हालात सामान्य नहीं हुए तो इन्होंने जिला प्रशासन को सूचना दी. वहीं जिला प्रशासन के इस कार्य की तारीफ इलाके में हर तरफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details