दरभंगाःकोरोना संक्रमण के साथ-साथ बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन लगातार पीड़ितों को मदद पहुंचाने में सक्रिय है. दरभंगा के जिलाधिकारी ने विपदा काल में कई ऐसे उदाहरण पेश किये हैं, जो मानवता की मिसाल बन कर उभरी है.
बहादुरपुर प्रखण्ड के वाजितपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में दो परिवार कई दिनों से बाढ़ में फंसे थे. इनमें एक गर्भवती महिला भी थी. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी, उसने तुरंत एसडीआरएफ की टीम की मदद से गर्भवती महिला सहित दोनों परिवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
एसडीआरएफ ने फंसे लोगों को निकाला बाहर
वहीं, अपने परिवार के बाहर आने के बाद प्रकाश चन्द्र झा ने बताया कि वे लोग कई दिनों से बाढ़ के पानी में घिरे थे. उम्मीद थी कि पानी घटेगा, लेकिन पानी नहीं घटा. उmकी पत्नी गर्भवती थी और उचित इलाज और दवा के अभाव में तबीयत भी बिगड़ने लगी थी.