औरंगाबाद: दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने दाउदनगर और ओबरा प्रखंडों में चलाये जा रहे सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ ने अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन के साथ दाउदनगर के बालिका इंटर स्कूल परिसर में चल रहे सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें:सीएम नीतीश ने वर्चुअल माध्यम से छपरा के सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण
सैनिटाइजेशन करने का निर्देश
गौरतलब है कि एसडीओ ने साफ-सफाई और प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीओ स्नेहलता देवी मौजूद रहे. उन्होंने ओबरा प्रखंड मुख्यालय में चलाये जा रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. एसडीओ कुमारी अनुपम ने बताया कि ओबरा में सामुदायिक रसोई का निरीक्षण खाना बनाने की तैयारी की जा रही थी. दाल बन रहा था. सीओ को निर्देश दिया गया कि सुबह का भोजन सुबह 10 बजे से एक बजे तक खिलाया जाये और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये.
ये भी पढ़ें:सदर अस्पताल: कोविड मरीजों के परिजन के लिए खुला सामुदायिक किचन
दाल की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश
बता दें कि खाना बनाने में विलंब होने के कारण नाजीर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. साथ ही चेतावनी दी गयी कि भविष्य में समय पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाये. उन्होंने बताया कि रसोई का संचालन सही तरीके से किया जा रहा है. लोग भोजन कर रहे थे. खाना की गुणवत्ता की जांच एसडीओ ने स्वयं भोजन कर किया. दाल की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया गया .