बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर के भोजन में मिला मरा हुआ बिच्छू, कई मजदूर बीमार

दरभंगा में क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों को दिए जाने वाले भोजन में मरा हुआ बिच्छू मिलने से मजदूरों में अफरातफरी मच गई. वहीं, कई मजदूरों की खाना खाने से तबीयत खराब हो गई.

patnapatna
patna

By

Published : May 31, 2020, 1:09 PM IST

दरभंगाः प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर कुव्यवस्था की शिकायत नई नहीं है. लेकिन कई सेंटर पर ऐसी भारी खामियां भी मिल रही हैं. जिनसे मजदूरों की जान पर भी खतरा आ जाता है. ऐसी ही एक घटना केवटी प्रखंड के बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर पर देखने को मिली. जहां एक प्रवासी मजदूर को दिए गए भोजन में मरा हुआ बिच्छू पाया गया. इससे वहां के मजदूरों में अफरातफरी मच गई. कई मजदूरों को दस्त और उल्टी होने लगी.

क्वारेंटाइन सेंटर के भोजन में मिला मरा हुआ बिच्छू
वहीं, सूचना के बाद आनन-फानन में केवटी सीओ अजीत कुमार झा और केवटी सीएचसी के डॉक्टरों के साथ सेंटर पर पहुंचे. डॉक्टरों ने बीमार मजदूरों का इलाज किया. मजदूरों ने एक स्वर में सीओ से क्वारेंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर शिकायत की. वहीं, सीओ ने कुव्यवस्था दूर करने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

सीओ ने कुव्यवस्था दूर करने का दिया आश्वासन
एक प्रवासी मजदूर मनोज कुमार ने बताया कि जब वे सभी लोग भोजन कर रहे थे, तभी एक मजदूर की थाली में परोसी गई सब्जी में मरा हुआ बिच्छू मिला. उस वक्त तक सभी लोग कुछ न कुछ खा चुके थे. उसके बाद मजदूर ने सभी को बिच्छू मिला खाना दिखाया, तब सभी लोगों ने खाना फेंक दिया. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. कई मजदूरों को दस्त और उल्टी होने लगी, फिर सीओ डॉक्टर को लेकर आए.

वहीं, एक अन्य मजदूर विनोद पासवान ने कहा कि सभी मजदूर अच्छे से खाना खा रहे थे. इसी बीच पता चला कि सब्जी में बिच्छू मिला है. इतना सुनते ही उसे उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगे. उसके बाद डॉक्टर साहब आए और उसका इलाज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details