बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस लड़ाकू विमान बनाने वाले वैज्ञानिक बोले- युद्ध में भारत के सामने कहीं नहीं टिकेगा पाकिस्तान

स्वदेशी लड़ाकू एयरक्राफ्ट तेजस बनाने वाली टीम के सदस्य रहे रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. एमबी वर्मा ने कहा है कि हमारी सेना पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए पूरी तरह सक्षम है.

डॉ. मानस बिहारी वर्मा

By

Published : Mar 6, 2019, 8:16 PM IST

दरभंगा: स्वदेशी लड़ाकू एयरक्राफ्ट तेजस बनाने वाली टीम के सदस्य रहे रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. एमबी वर्मा ने कहा है कि युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान भारत के सामने नहीं टिकेगा. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच अभी काफी तनाव की स्थिति है, लेकिन हमारी सेना पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए पूरी तरह सक्षम है.

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के मित्र डॉ. मानस बिहारी वर्मा ने कहा कि भारत का स्वदेशी एयरक्राफ्ट तेजस मल्टी पर्पज एयरक्राफ्ट है. यह कई तरह के वेपन्स और मिसाइल ले जाने और गिराने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि भारत ने मिग और मिराज का भी प्रयोग किया है. मिराज लेजर तकनीक से हमला करने में भी सक्षम है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना भारत के सामने बहुत कमजोर है.

डॉ. मानस बिहारी वर्मा, वैज्ञानिक

रक्षा वैज्ञानिक ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट अभी फंक्शनल नहीं है. लेकिन सरकार जब चाहे इसे फंक्शन में ला सकती है. इसे चीन की तरफ से आक्रमण की रक्षा के लिए बनाया गया था. उन्होंने साथ ही कहा कि दरभंगा के लोगों को विमानों की आवाजाही से घबराने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details