बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Schools closed in Darbhanga: भीषण गर्मी के कारण 24 जून तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद - दरभंगा के मौसम का हाल

बिहार में भीषण गर्मी ने पिछले 11 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 2012 में 19 दिन तक लगातार हीटवेव का दौर रहा था. इस बार हीटवेव 20 दिनों का होने जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से हर दिन अलर्ट जारी किया जा रहा है. मानसून भी लेट से चल रहा है. ऐसे में गर्मी से बुरा हाल है. इसे देखते हुए दरभंगा में स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

darbhanga weather update
darbhanga weather update

By

Published : Jun 17, 2023, 5:35 PM IST

दरभंगा: बिहार में झुलसाने वाली गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 24 जून तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने आदेश निर्गत किया.

इसे भी पढ़ेंः Heat Wave In Bihar: मुक्तिधाम में चिता की आग नहीं हो रही ठंडी, हर 10 मिनट में 1 अंतिम संस्कार

"मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों में गर्मी में कमी होने के आसार नहीं है. जिसे लेकर स्कूली बच्चों को रहात देने के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है"- समर बहादुर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा

आदेश के पालन का निर्देशः जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि जिला के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों, सभी कोटि के अनुदानित विद्यालयों एवं मदरसा में कक्षा एक से 12 वीं तक शैक्षणिक कार्य को 24 जून 2023 तक स्थगित किया गया है. सभी सरकारी, निजी विद्यालय, सभी कोटि के अनुदानित विद्यालयों एवं मदरसों के प्रधान, प्राचार्य, प्रधान मौलवी के साथ-साथ सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस आदेश का अक्षरश: पालन कराना सुनिश्चित करेंगे.

प्रदेश में हीटवेव ने जीना किया मुहाल: बिहार में भीषण गर्मी से अबतक मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है. भोजपुर में 12, अरवल और बांका में चार-चार, नालंदा में भी 12 वहीं रोहतास और औरंगाबाद में तीन-तीन मौत हो चुकी है. जबकि पटना, जहानाबाद, भागलपुर और जमुई में 1-1 की मौत की खबर है. गया में तो मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि प्रशासन ने 9 लोगों की हीट वेव से मौत होने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details