बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ के पानी में धराशायी हुआ स्कूल, निदेशक ने प्रशासन से की मदद की अपील - दरभंगा में बाढ़ में धराशायी हुई स्कूल

दरभंगा में बाढ़ के पानी में स्कूल की आधी इमारत धराशायी हो गई. बता दें हनुमान नगर प्रखंड के 14 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं स्कूल के निदेशक ने प्रशासन से मदद की अपील की है.

darbhanga
बाढ़ के पानी में धराशायी हुई स्कूल

By

Published : Aug 8, 2020, 4:45 PM IST

दरभंगा:जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के तारालाही स्थित जीएन इंग्लिश स्कूल का भवन बाढ़ के पानी में गिर गया. इलाके में भीषण बाढ़ से तबाही मची हुई है. ऐसे में पूरा स्कूल परिसर बाढ़ के आगोश में समाया हुआ था. हवा के तेज झोंके पर बाढ़ के पानी में जो वेग आया, उसे स्कूल की आधी इमारत ढह गई.

लोगों को हो रही परेशानी
बता दें बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र का तारालाही पंचायत हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के सीमा से जुड़ा हुआ है. जबकि हनुमाननगर प्रखंड के 14 पंचायतों में बाढ़ अपना विकराल रूप दिखा रही है. ऐसे में बाढ़ ने बहुत ही बड़ी तबाही मचा रखी है. स्कूल, घर, माल-मवेशी को भी इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

दोहरी मार झेलने को विवश
बहादुरपुर प्रखंड के अंतर्गत तारालाही में बाढ़ की विभीषिका ने इतना ज्यादा प्रलयकारी रूप ले लिया है कि जीएन इंग्लिश स्कूल का भवन बाढ़ के पानी में गिर गया. बाढ़ की विभीषिका से पहले कोरोना जैसी महामारी को स्कूल प्रबंधन झेल रहा था. लेकिन बाढ़ से क्षति ने दोहरी मार झेलने के लिए विवश कर दिया है.

क्या कहते हैं निदेशक
स्कूल के निदेशक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि दोहरी मार ने हम लोगों को रोड पर ला दिया है. मैं प्रशासन और जिला आपदा से निवेदन करता हूं कि यह कोरोना काल और बाढ़ की महामारी से जो क्षति हुई है, इसकी भरपाई आपदा से करवाने में मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details