दरभंगा: जिले के एयरफोर्स स्टेशन में स्कूली छात्राओं ने देश प्रेम का संदेश देते हुए वीर जवानों को राखी बांधी. उन्होंने तिलक और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. छात्राओं ने विविध कलाकृतियों से निर्मित राखी और राष्ट्रीय तिरंगे का निर्माण कर पूरे वातावरण में चार चांद लगा दिया.
सारे पर्व छोड़कर देश की सुरक्षा में लगे जवान
इस मौके पर छात्राओं और वायु सैनिकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. छात्रा दिशा कुमारी ने बताया कि बहुत सारे सैनिकों को छुट्टी नहीं मिलती. उनकी बहनें इंतजार करती रहती हैं कि उनके भाई रक्षा बन्धन पर घर आयेंगे. उनलोगों को फैमली की कमी महसूस ना हो इसिलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ये लोग ईद, दिवाली आदि सारे पर्व छोड़कर देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं.