बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: SBI ने बांटे छात्रओं के बीच स्कूल बैग, छात्रओं में दिखा उत्साह - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

जिले में एसबीआई शाखा सिंहवाड़ा ने शुक्रवार को बस्तवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत छात्रओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया.

SBI distributed school bags among students
SBI distributed school bags among students

By

Published : Jan 23, 2021, 2:54 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 3:02 AM IST

दरभंगा:जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के माधोपुर बस्तवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत एसबीआई शाखा सिंहवाड़ा ने शुक्रवार को 100 स्कूली बच्चियों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक इम्बेशात अहमद खान ने कहा कि बैग के वितरण के पश्चात बच्चों को पठन पाठन में उमंग और उत्साह होगा.

एसबीआई की पहल की सराहना
शाखा प्रबंधक इम्बेशात अहमद खान ने कहा कि कोविड-19 जैसे महामारी के कारण विगत 10 माह से विद्यालय बंद है. लेकिन आज के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब स्कूली बच्चों के बीच बैग के वितरण के पश्चात बच्चों को पठन-पाठन में उमंग और उत्साह होगा. वहीं, कोविड से जल्द भारत मुक्त होगा और कोविड के गाइडलाइन के अनुसार नए सत्र में नई उम्मीदों के साथ बच्चे स्कूल आएंगे.

एसबीआई ने छात्रओं के बीच स्कूल बैग वितरित किए

यह भी पढ़ें -भागलपुर: एसबीआई ने बांटे छात्रओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर

स्कूली बच्चियों में काफी उत्साह
एसबीआई द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्कूली बालिकाओं को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के पश्चात स्कूली बच्चियों में काफी उमंग और उत्साह देखा गया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत राजन कुमार, भोलू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.'- इम्बेशात अहमद खान, शाखा प्रबंधक

Last Updated : Jan 23, 2021, 3:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details