बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बांग्लादेश की जेल से 11 वर्षों के बाद घर आ रहा है सतीश, गांव में खुशी की लहर - satish chaudhari release by bangladesh

सतीश चौधरी के भाई मुकेश के साथ गए मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन ने बताया कि सतीश के वापस आने से उसके परिजन और गांव के लोग काफी खुश हैं.

बंगलादेश जेल से वापस लौटा सतीश

By

Published : Sep 12, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 4:01 AM IST

दरभंगा:भारत-बांग्लादेश के दर्शना गेडे बॉर्डर पर दरभंगा के हायाघाट प्रखण्ड के मनोरथा निवासी सतीश चौधरी को 11 साल बाद बांग्लादेश की जेल से रिहा कर दिया गया है. दर्शना गेडे बॉर्डर पर बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स ने भारत के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को सतीश चौधरी सुपूर्द कर दिया है. सतीश को बॉडर्र पर लेने के लिए उसके छोटे भाई मुकेश चौधरी पहुंचा. उसकी रिहाई की खबर फोन पर सुनते ही सतीश के परिवार के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी. गांव के लोग सतीश के स्वागत की तैयारी समारोह पूर्वक करने में लग गए हैं.

सतीश चौधरी

पटना से हुआ था अचानक गायब
गौरतलब है कि 2008 में मानसिक तौर पर बीमार सतीश चौधरी इलाज के लिये पटना आया था. जहां से अचानक गायब हो गया. परिजनों की ओर से उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में 2012 में जानकारी मिली की वह बांग्लादेश की जेल में बंद है. अपने भाई को छुड़ाने के लिये सतीश का छोटा भाई मुकेश चौधरी ने काफी प्रयास किया. वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर दिल्ली गृह मंत्रालय भी गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

बंग्लादेश जेल से वापस लौटा सतीश

मानवाधिकार कार्यकर्ता ने लिया संज्ञान
थक हारकर मुकेश चौधरी ने इसी साल जुलाई माह में चीफ जस्टिस आफ इंडिया से सम्मानित मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन को पत्र लिखा. उन्होंने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा. जिस पर सुनवाई के बाद बांग्लादेश की जेल में बंद सतीश को वापस लाया गया.

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश जेल में कैद दरभंगा का सतीश 11 सालों बाद आज लौटेगा वतन, पूरे गांव में खुशी

दर्शना गेडे बॉर्डर से लेकर घर वापस आ रहा भाई
वहीं, सतीश के भाई मुकेश के साथ गए मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन ने बताया कि सतीश के वापस आने से उसके परिजन और गांव के लोक काफी खुश हैं. उसे जल्द ही दर्शना गेडे बॉर्डर से लेकर घर दरभंगा लौट रहे हैं. उसके सही सलामत रहने से हम खुश हैं.

जानकारी देते मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन

परिजनों में खुशी का माहौल
सतीश की मां ने बताया कि उनके छोटे बेटे के मोबाइल पर फोन आया कि 12 सितंबर को बांग्लादेश की जेल से सतीश को रिहा किया जा रहा है. इस खबर के बाद सभी बेहद खुश हैं. वहीं सतीश के पुत्र आशिक ने कहा कि बचपन में हमने अपने पिता को देखा था. अब उनका चेहरा भी ठीक से याद नहीं है. उनके आने की खबर सुनकर बहुत खुश हूं.

Last Updated : Sep 14, 2019, 4:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details