बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन, कुलपति ने कहा- जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा

एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संत रविदास का जीवन एक साधारण आदमी के संत शिरोमणि के रूप में प्रसिद्ध होने का उदाहरण है. युवाओं को संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

Sant Shiromani Ravidas Jayanti
संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह

By

Published : Feb 9, 2020, 10:10 PM IST

दरभंगा:रविदास सेवा संघ की ओर से ललित नारायण मिथिला विवि के जुबली हॉल में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो.सुरेंद्र कुमार सिंह ने समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान अतिथियों ने संत रविदास की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जयंती समारोह में मौजूद अतिथि

जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा
एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संत रविदास का जीवन एक साधारण आदमी के संत शिरोमणि के रूप में प्रसिद्ध होने का उदाहरण है. इसी वजह से आज 600 साल बाद भी हम उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:गया और भागलपुर में जल्द होगी आई बैंक की शुरुआत - सुशील मोदी

शोध करने का मिलेगा मौका
इस मौके पर कुलपति ने विवि में अंबेडकर चेयर की स्थापना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विवि यूजीसी को प्रस्ताव भेज रहा है. अंबेडकर चेयर की स्थापना के बाद यहां के छात्रों को बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन के विभिन्न आयामों पर शोध करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में विवि के उप कुलानुशासक प्रो. सुरेंद्र कुमार सुमन, रविदास सेवा संघ के अध्यक्ष बलराम राम, सचिव रंजीत राम, विजयश्री पटवा और अंजू अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details