दरभंगा: बिहार प्रदेश संस्कृत विद्यार्थी मोर्चा की ओर से संस्कृत भाषा में शपथ लेनेवाले विधायकों और विधान पार्षद को सम्मानित किया गया. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में विधायक डॉ. शकील अहमद खान, मिथिलेश कुमार, रत्नेश सदा और संजय सिंह का अभिनंदन किया गया. साथ ही विधान परिषद स्नातक सदस्य सर्वेश कुमार का भी अभिनंदन किया गया.
ये भी पढ़ें...आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
संस्कृति पूरी दुनिया में गौरवपूर्ण रही
सम्मानित सीतामढ़ी के विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा कि मिथिला की संस्कृति पूरी दुनिया में गौरवपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए मिथिला ने हमेशा काम किया है. आज एक बार फिर जरूरत है कि मिथिला के लोग जागृत हों और संस्कृत को ऊपर उठाने में योगदान दें.