दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के 23 कॉलेजों और पीजी विभागों के प्राचार्यों की बर्खास्तगी का मामला एक बार फिर टल गया है. मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक में इस पर फैसला होना था. लेकिन सिंडिकेट ने सभी प्राचार्यों से कार्रवाई के पहले स्पष्टीकरण का फैसला किया है. 26 मार्च को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. पटना हाई कोर्ट ने विवि को इन सभी प्राचार्यों पर कार्रवाई के लिये 9 अप्रैल की डेडलाइन तय की है।
सामान्य जस्टिस का मांगा स्प्ष्टीकरण
विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि प्राचार्यों की नियुक्ति सिंडिकेट ने की थी. सिंडिकेट ने सामान्य जस्टिस के तहत इनसे स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है. हालांकि पिछले 9 सालों में जांच के दौरान इनकी स्पष्टीकरण की मांग नहीं होने परकुलपति कोई स्पष्ट जवाब देने से कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में हाई कोर्ट ने 9 अप्रैल तक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं विवि तय समय सेपहले कार्रवाई की रिपोर्ट कोर्ट को सौंप देगा.