दरभंगा: सीएम कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से 25 फरवरी से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि नयी पीढ़ी को संस्कृत भाषा के करीब और उन्हें आसानी से संस्कृत बोलना सिखाया जा सके. इस शिविर का उद्घाटन गोपाल जी ठाकुर करेंगे.
10 दिवसीय शिविर का होगा आयोजन
25 फरवरी से आयोजित संस्कृत संभाषण शिविर में शामिल प्रतिभागियों को संस्कृत बोलना सिखाया जाएगा. शिक्षिका अंशु कुमारी प्रतिभागियों को आसान तरीके से संस्कृत बोलना सिखाएंगी. इसकी तैयारी को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.