दरभंगा :अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर दरभंगा के सीपीआईकार्यालय में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. शहीद किसानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसमें अखिल भारतीय किसान सभा और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर खरीद की कानूनी गारंटी देने और बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दिया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च
संयुक्त किसान मोर्चाके कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली और देश भर में 192 दिनों से किसानआंदोलन कर रहे हैं, जिसमें हमारे 500 से अधिक किसान साथी शहीद हो चुके हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन 6 जून 2017 को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने मंदसौर में समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलवा दी थी. जिसमें 6 किसान शहीद हुए थे.
ये भी पढ़ें- राज्य में मनरेगा मजदूरों को सर्वधिक रोजगार देने वाला पहला जिला बना दरभंगा
उन्होंने कहा कि मंदसौर की घटना में भाजपा सरकार ने दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने के बजाए उन्हें क्लीन चिट दे दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया है. राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आज संकल्प दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि समाजहित, देश हित और संविधान के मूल्यों को पुनस्थापित करने के लिए किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन लगाकर शहीद किसानों के सपनों को साकार करने के लिए हम हर कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे.