बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DTO के इस्तीफा पत्र पर BJP विधायक का जवाब- यह सरकार लूट की इजाजत नहीं देगी - Darbhanga DTO

दरभंगा के डीटीओ राजीव कुमार ने सरकार के सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाते हुए त्याग पत्र दे दिया है. इसको लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी कहा यह सरकार लूट की इजाजत नहीं देगी.

दरभंगा

By

Published : Aug 3, 2019, 5:56 PM IST

दरभंगा: जिले में एक अधिकारी के इस्तीफा पर बवाल मचा हुआ है. अधिकारी ने सरकार के तंत्र पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा पत्र दिया है. इस्तीफा पत्र लिखा है कि स्वतंत्र रूप से काम करने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी निशाना साधा है.

दरभंगा के डीटीओ राजीव कुमार ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने त्याग पत्र में लिखा है कि कर्तव्य के पालन करने में मैं आत्मसम्मान, स्वाभिमान और गरिमा की रक्षा करने में असमर्थ हूं. ऐसी स्थिति में नौकरी कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी का बयान

'यहां अवैध वसूली कर रहे थे'
इस मामले में संजय सरावगी ने पलटवार करते हुए कहा कि डीटीओ राजीव कुमार को जब से इस जिला में पदस्थापित किया गया. उसके बाद वो लगातार यहां अवैध वसूली कर रहे थे. इसकी सूचना मुझे भी थी. हाल ही में वो पटना गए थे. वहां कई अधिकारियों सहित मंत्री से मुलाकात भी किये. यह सरकार इसकी इजाजत नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details