दरभंगा: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि इस संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. वहीं, इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और सरकारी तंत्र दिन-रात लगे हुए हैं. दरभंगा नगर निगम भी अपने निगम क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार सेनेटाइज करते हुए दूसरे राज्य से आने वाले सभी लोगों का डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर रहा है.
रोजाना हो रहा सेनेटाइजेशन का कार्य
कोरोना की इस लड़ाई में मुख्य सड़कों और गलियों में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू करने के बाद अब निगम कर्मी घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन कर रहे हैं. इस काम में वार्ड पार्षद भी सक्रिय भूमिका में दिख रहे है.