बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सेनेटाइजेशन का काम जोरों पर, दवा छिड़काव में भी जुटे हैं सफाईकर्मी - दरभंगा में घर का सेनेटाइजेशन

नगर निगम के कर्मचारी लगातार घर-घर पहुंचकर सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं. इस दौरान तमाम वार्ड पार्षद भी सक्रिय भूमिका में दिख रहे हैं.

sanitization of houses in darbhanga
sanitization of houses in darbhanga

By

Published : Apr 7, 2020, 4:54 PM IST

दरभंगा: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि इस संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. वहीं, इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और सरकारी तंत्र दिन-रात लगे हुए हैं. दरभंगा नगर निगम भी अपने निगम क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार सेनेटाइज करते हुए दूसरे राज्य से आने वाले सभी लोगों का डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर रहा है.

रोजाना हो रहा सेनेटाइजेशन का कार्य
कोरोना की इस लड़ाई में मुख्य सड़कों और गलियों में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू करने के बाद अब निगम कर्मी घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन कर रहे हैं. इस काम में वार्ड पार्षद भी सक्रिय भूमिका में दिख रहे है.

घर को सेनेटाइज करते सफाईकर्मी

सभी मोहल्लों में दवा का छिड़काव
नगर निगम की मेयर वैजयंती खेड़िया ने कहा कि कोरोना से जंग में निगम के लगभग 900 सफाई कर्मी लगे हुए हैं. शहर में जगह-जगह कचरे की सफाई के साथ ही सेनेटाइज और दवा छिड़काव के काम में जुटे हुए हैं. सभी वार्ड के एक सफाई कर्मी को प्रतिदिन वार्ड के सभी मोहल्लों में दवा छिड़काव में लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं, उन्होंने शहरवासियों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की है. साथ ही इस आपदा की घड़ी में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details