बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अब्दुल बारी सिद्दीकी के क्षेत्र में पोखर के पानी से गांव में सेनिटाइजेशन', जाने पूरा मामला - आरजेडी नेता

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो घनश्यामपुर प्रखंड के तुमौल गांव का है. जहां, लोगों ने सेनिटाइजर टैंक में बिना दवा डाले पोखर का पानी छिड़क कर सेनिटाइजेशन का आरोप लगाया है.

विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी
विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी

By

Published : Apr 24, 2020, 11:31 AM IST

दरभंगा: आरजेडी के कद्दावर नेता और दरभंगा के अलीनगर से विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी के विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो घनश्यामपुर प्रखंड के तुमौल गांव का है. जहां, लोगों ने कोरोना उन्मूलन के लिए विधायक सिद्दीकी की निधि से दिए गये सेनिटाइजर टैंक में बिना दवा डाले पोखर का पानी छिड़ककर सेनिटाइजेशन का आरोप लगाया है.

सेनेटाइजर टैंक

गौरतलब है कि वीडियो में एक व्यक्ति टैंक रोककर उसका पानी बाल्टी में निकालकर दिखा रहा है. वीडियो में व्यक्ति लोगों को जानकारी देते हुए कह रहा है कि सेनेटाइजर टैंक में बिना दवा डाले गांव को सिर्फ पोखर के पानी से कोरोना मुक्त किया जा रहा है. साथ ही वो विधायक जी पर लोगों को ठगने का भी आरोप भी लगा रहा है.

टैंक का पानी

'गांव में पोखर के पानी का छिड़काव'
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति स्थानीय विजय कुमार सिंह मुन्ना बताया जा रहा है. मामले में उसने बताया कि हम लोगों ने सेनिटाइजर वाहन को गांव में आते देखा तो वहां चले गये. छिड़काव के दौरान दवा की कोई गंध नहीं आ रही थी. इसलिए हमने टैंक के ड्राइवर को रोककर उससे पूछताछ करने के साथ ही टैंक से एक बाल्टी पानी निकालकर देखा तो उसमें कोई दवा नहीं मिलाई गई थी, बल्कि सिर्फ पोखर का पानी था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'क्षेत्र के लोगों को ठग रहे हैं विधायक जी'
विजय ने आगे बताया कि पानी का नमूना रख लिया गया है. आरोप लगाया कि विधायक जी क्षेत्र के लोगों को ठग रहे हैं. वहीं, आरजेडी नेता और विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी के पूर्व चुनाव प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि तुमौल के लोग आरजेडी विरोधी हैं. इसलिए वो ऐसा आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने ये कहा कि विधायक जी अभी पटना में हैं. उन्होंने मामले के संबंध में विधायक जी से बात की है. घटना की जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details