बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Crime: सीमा हैदर की तरह 'प्रेमी' से मिलने भारत आई नेपाल की संगीता, शादीशुदा और दो बच्चों का बाप निकला 'गोविंद' - दरभंगा न्यूज

पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह नेपाल की संगीता भी अपने प्यार के लिए अपना मुल्क छोड़कर प्रेमी से मिलने भारत आई है. हालांकि उसका प्रेमी 'सीमा के सचिन' की तरह 'वफादार' नहीं निकला. बिहार के दरभंगा आने पर संगीता को पता चला कि जिसके लिए वह देश की सीमा लांघकर आई है, वह दरअसल पहले से ही दो बच्चों का पिता है.

दरभंगा के गोविंद से नेपाल की संगीता को प्यार
दरभंगा के गोविंद से नेपाल की संगीता को प्यार

By

Published : Aug 20, 2023, 8:11 AM IST

दरभंगा:नेपाल की संगीता कुमारी अपने प्रेमी गोविंद कुमार के लिए बिहार केदरभंगाआई तो पता चला कि जिसे वह कुंवारा समझकर प्रेम करती थी, वह पहले से शादीशुदा है. उसके बिहार में पहले से दो बच्चे भी हैं. संगीता के आते ही दरभंगा स्थित उसके घर पर हंगामा शुरू हो गया. मकान मालिक ने घर से परिवार को बाहर कर दिया है. उधर दोनों से शादी करने वाला गोविंद फरार है.

ये भी पढ़ें: Ground Report : बिहार के रास्ते भारत में कैसे घुसी सीमा हैदर? कहां गड़बड़ी हुई है? जानें सबकुछ

नेपाल की संगीता को मिला 'धोखा': दरअसल, पाकिस्तान की सीमा हैदर की प्रेम कहानी की तरह नेपाल की एक महिला दो बच्चों और अपने पति को छोड़कर रक्सौल में कार्यरत बैंककर्मी से दिल लगा लिया. दोनों की शादी के करीब आठ साल बाद जब पति गायब हुआ तो वह बैंक से मिले स्थायी पते पर दरभंगा पहुंची तो दंग रह गई, क्योंकि उसे पता चला कि जिससे उसने नेपाल में शादी की थी, उसकी यहां भी एक पत्नी है. उस शख्स की आठ साल पहले कोर्ट में लव मैरिज शादी हो चुकी है और अब वह दो बच्चों का बाप भी है. इसके बाद घर पर हंगामा शुरू हो गया.

गोविंद और संगीता की शादी की तस्वीर

दरभंगा में किया था लव मैरिज: बताया जाता है कि दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास रहने वाला गोविंद कुमार एक निजी बैंक में काम करता है. उसने आठ साल पहले प्रेरणा नाम की लड़की से दरभंगा कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. जिसको अपने माता पिता के साथ दरभंगा में रखे हुए था. वहीं जिस बैंक में वह काम करता था, उसने गोविंद का रक्सौल में तबादला कर दिया, जो भारत-नेपाल का बॉर्डर इलाका है.

गोविंद की पहली पत्नी प्रेरणा

नौकरी के दौरान गोविंद के करीब आई संगीता: नौकरी के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से गोविंद और संगीता की दोस्ती बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया. इधर संगीता पहले से शादीशुदा थी लेकिन पति की गंभीर बीमारी से परेशान संगीता ने गोविंद से शादी करने का निर्णय लिया. फिर संगीता ने दोनों बच्चों और पति को छोड़कर गोविंद से मंदिर में शादी कर ली, जिसकी तस्वीर संगीता ने सबूत के तौर पर दिखाया है.

पोल खुली तो दो पत्नियों का पति फरार: वहीं शादी के कई साल तक गोविंद दोनों पत्नियों प्रेरणा और संगीता को अलग-अलग रखा. इस बीच गोविंद का रक्सौल से समस्तीपुर तबादला हो गया. फिर जब गोविंद संगीता से दूरी बनाने लगा तो संगीता ने बैंक से घर का पता लिया और दरभंगा पहुंच गई. जहां गोविंदा के दो बच्चे और पहले से पत्नी को देख हैरान है. वहीं पहली पत्नी भी संगीता को देखकर हैरान है. उसके दिखाए सबूत पर विश्वास करने को मजबूर है. वहीं इस सभी मामले को लेकर दोनों महिला ने थाने में जाकर आवेदन दिया है और अपना-अपना पक्ष रखा है लेकिन थाने से आपसी समझौता करने को कहा गया है. उधर गोविंद घर से फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details