दरभंगा: भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा युवा संदेश यात्रा निकाला गया. कार्यक्रम की शुरुआत सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नारियल फोड़कर किया.
वहीं, बांका के कटोरिया में स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती के मौके पर कटोरिया और आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस क्रम में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही उनके द्वारा बताए गए आदर्शों व सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लोगों ने लिया.