बिहार

bihar

दरभंगाः कोरोना संदिग्ध मिलने से गांव में दहशत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

By

Published : Jun 12, 2020, 9:23 PM IST

हनुमाननगर प्रखंड में कोरोना संदिग्ध मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी जांच की और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दी.

darbhanga
darbhanga

दरभंगाःजिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के एक गाव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. युवक गया में सिपाही के पद कर तैनात है. कुछ दिन पहले घर आया था. घर से गया लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उसके सैंपल की जांच की गई. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया.

युवक का लिया गया सैंपल
पंचायत के मुखिया ने बताया कि बताया सिपाही के घर के बगल के एक युवक की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर उसकी जांच की और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दी. डॉक्टर ने बताया कि उसमें कोरोना का लक्षण नहीं है. फिर भी जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है.

मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इससे पहले इसी पंचायत के एक दूसरे गांव में एक युवक की मौत हो गई थी. मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों को स्थानीय विद्यालय में क्वारंटीन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details