बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं नदियां, बंद हो गया समस्तीपुर-दरभंगा रेल रूट - नदियों का जलस्तर बढ़ा

बिहार में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. गंडक व बागमती नदी में भी पानी का स्तर ऊपर उठ चुका है. इसे देखते हुए समस्तीपुर में गंडक नदी के ऊपर बने रेल पुल व हायाघाट बंद कर दिया गया है.

patna
patna

By

Published : Jul 23, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 1:20 PM IST

दरभंगा/समस्तीपुरःबिहार तथा नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं. इस कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. अब तक राज्य के 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. इधर, बाढ़ प्रभावित समस्तीपुर और दरभंगा के बीच एक रेल पुल के समीप बाढ़ का पानी पहुंचने के बाद इस मार्ग पर रेल का परिचालन रोक दिया गया है.

रेल खंड का परिचालन बंद
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हायाघाट के समीप पुल संख्या-16 के समीप से बाढ़ का पानी गुजर रहा है, जिस कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन सुबह करीब सात बजे से रोक दिया गया है.

रेलवे पुल पर बढ़ रहा बाढ़ का पानी
इधर, जल संसाधन विभाग के मुताबिक हायाघाट में रेलवे पुल के गाडर और रेलवे ट्रैक पर पानी का दवाब बुरी तरह से बढ़ा हुआ है. बता दें कि राज्य में बागमती, घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक सहित कई नदियां राज्य के अधिकांश स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 10 जिलों के कुल 64 प्रखंडों की 426 पंचायतें बाढ से प्रभावित हुई हैं.

समस्तीपुर दरभंगा रेल रूट

नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
इस रेलखंड के समस्तीपुर में गंडक नदी के ऊपर बने रेल पुल के नीचे पानी खतरे के निशान 45.73 से ऊपर बह रही. वहीं, इसी रेलखंड के हायाघाट में बागमती नदी भी रेल पुल के गार्डर को छूने वाली है. यहां बागमती खतरे के निशान 45.72 से करीब 1 सेंटीमीटर ऊपर बह रही. समस्तीपुर रेल मंडल पेट्रोलिंग टीम के जरिये लगातार हालात पर नजर बनाये हुए है.

बंद हो सकता है रेलखंड
गौरतलब है कि बीते वर्ष भी गंडक व बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण इस रेलखंड को कई दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.

Last Updated : Jul 24, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details