दरभंगा: मिथिलांचल के प्रसिद्ध लोक पर्व सामा-चकेवा की इन दिनों धूम है. दरभंगा शहर से लेकर गांव की गलियों तक में महिलाएं और युवतियां पारंपरिक मैथिली गीत गाकर सामा चकेवा का त्योहार मना रहीं हैं. सामा-चकेवा भाई-बहन के असीम प्रेम का प्रतीक है. यह मिथिला की महान लोक सांस्कृतिक परंपराओं में से एक है. आधुनिकता की अंधी दौड़ में अब इस त्योहार पर भी ग्रहण लग रहा है.
परंपरा को बचाने का संकल्प
नई पीढ़ी की महिलाएं और युवतियां इस परंपरा को छोड़ रहीं हैं. लेकिन आज की पीढ़ी की महिलाओं और युवतियों ने इस परंपरा को बचाने का संकल्प लिया है. दरभंगा शहर के बाहरी इलाके छठी पोखर पर ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने सामा-चकेवा मना रहीं कुछ महिलाओं और युवतियों से बात की. स्थानीय महिला अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सामा-चकेवा सदियों पुरानी परंपरा है.
भाई-बहन के प्रेम का वर्णन
यह त्योहार छठ के पारण से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक मनाया जाता है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस त्योहार में महिलाएं और युवतियां पारंपरिक मैथिली लोकगीत गाती हैं. इन गीतों में सामा और चकेवा के रूप में भाई-बहन के प्रेम का वर्णन होता है. महिलाएं इस कहानी के खलनायक चुगला और यहां तक कि वृंदावन को भी जला देती हैं. कार्तिक पूर्णिमा को सजा-धजा कर सामा-चकेवा का नदियों और तालाबों में विसर्जन कर दिया जाता है.