दरभंगा: लद्दाख सीमा पर चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद देशवासियों का चीन के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. लोग लगातार चीन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा में सहकारिता मंच के कार्यकर्ताओं ने केवटी प्रखंड कार्यालय से लेकर शहर के हाई स्कूल तक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अर्थी जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति और चीन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान की होली भी जलाई और उनके बहिष्कार का संकल्प लिया.
'चीनी सामान का करें बहिष्कार'
भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति का अर्थी जुलूस निकाल कर और चीनी सामानों की होली जलाकर पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि देश के पीएम चीन को सबक सिखाने में पूरी तरह सक्षम हैं.