बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर-निगम के सफाई कर्मियों को दिया गया सुरक्षा किट, संक्रमित वार्ड में PPE किट पहनकर करेंगे काम - सफाई कर्मी

महापौर बैजंती खेड़िया ने कहा कि निगम के सफाई कर्मी हमारे महत्वपूर्ण कोरोना वॉरियर हैं. इसलिए इनकी सुरक्षा सबसे जरूरी है. साथ ही कहा कि सुरक्षा किट सभी 48 वार्डों के सफाई कर्मियों को दिया जाएगा.

सफाई कर्मियों को दिया गया सुरक्षा किट
सफाई कर्मियों को दिया गया सुरक्षा किट

By

Published : Apr 30, 2020, 11:38 PM IST

दरभंगा:जिले में कोरोना वायरस के 5 मामले मिलने के बाद नगर निगम सचेत हो गया है. इसी के तहत सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट से लैस किया जा रहा है. महापौर बैजंती खेड़िया ने गुरुवार को वार्ड संख्या-10 के सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट देकर इसकी शुरुआत की. दूसरी तरफ वार्ड-10 और 11 के कर्मियों के बीच महापौर ने राहत सामग्री का भी वितरण किया.

सफाई कर्मियों को दिया गया सुरक्षा किट
महापौर बैजंती खेड़िया ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि निगम के सफाई कर्मी हमारे महत्वपूर्ण कोरोना वॉरियर हैं. इसलिए इनकी सुरक्षा सबसे जरूरी है. साथ ही कहा कि सुरक्षा किट सभी 48 वार्डों के सफाई कर्मियों को दिया जाएगा. इस किट में एप्रेन, मास्क और डेटॉल साबुन शामिल है. साथ ही हर वार्ड में चार-चार गम बूट और कैप उपलब्ध कराया जा रहा है. महापौर ने कहा कि जिस मोहल्ले में कोरोना के मरीज मिले हैं. वहां के सफाई कर्मियों को पीपीई किट भी दिया जाएगा.

सफाई कर्मियों को दिया गया सुरक्षा किट

जरूरतमंदों की सेवा करना मानव धर्म
महापौर ने कहा कि संकट के समय जरूरतमंदों की सेवा करना मानव धर्म है. उन्होंने कहा कि हमारे सफाई कर्मी खतरा उठा कर काफी धैर्य के साथ काम कर रहे हैं. उन्हें राशन और अन्य जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही कहा कि राहत पैकेट में सूखा राशन, आटा, बैग, गमछा समेत आवश्यक सामग्री दी गई है. मौके पर अजय जालान, विष्णु कुमार ठाकुर, राज कुमार नायक, संदीप कंदोई, नीरज खेड़िया और सूड़ी समाज गांधी चौक के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details