बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा स्टेशन पर अचानक से आने लगी तेज आवाज, मची अफरा-तफरी तो ACTION में आया बम निरोधक दस्ता - Darbhanga Railway Station

बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की खबर के बाद मोर्चा संभाल लिया. मशीन से जांच के बाद पाया कि पार्सल में कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं थी. जिस आवाज को लोगों ने बम के धमाके की आवाज समझी थी, दरअसल वह आवाज ब्लूटूथ स्पीकर से आई थी.

दरभंगा रेलवे स्टेशन
दरभंगा रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 26, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:10 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की खबरझूठी निकली. बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की टीम ने कहा कि ये महज अफवाह थी. जांच-पड़ताल के बाद हमने पाया कि पार्सल में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं थी.

ये भी पढ़ें-Darbhanga parcel Blast: NIA की 3 सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच, IG के साथ की बैठक

बम की खबर से अफरा-तफरी
शुक्रवार की शाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम मिलने की खबर से अफरा-तफरी मच गई. यहां नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन से आए मोबाइल डिवाइस के एक पार्सल में आवाज हुई थी, जिसके बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

देखें रिपोर्ट

कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
बम निरोधक दस्ते ने फौरन मोर्चा संभाल लिया और पार्सल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. टीम ने जांच-पड़ताल के बाद पाया कि पार्सल में से कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं थी. बम नहीं होने की पुष्टि के बाद मौजूद यात्रियों और रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

मोबाइल दुकानदार का था पार्सल
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह पार्सल लहेरियासराय के एक मोबाइल दुकानदार के नाम से आया था. कुलियों ने जैसे ही ट्रेन से उतार कर इस पार्सल को प्लेटफार्म नंबर एक पर रखा, इसमें से आवाज आनी शुरू हो गई.

पार्सल की जांच के दौरान टीम

ब्लूटूथ स्पीकर से आई आवाज
वहीं, मोबाइल दुकानदार अमन कुमार झा ने बताया कि लहेरियासराय में उनकी मोबाइल की दुकान है और उन्होंने दिल्ली से मोबाइल डिवाइसेज का एक पार्सल मंगाया था. इस पार्सल में ब्लूटूथ स्पीकर भी है. पार्सल पटकने के दौरान ब्लूटूथ के स्पीकर से आवाज आई थी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग, जीआरपी ने 9 संदिग्धों को पकड़ा

पार्सल के बंडल की जांच
वहीं, बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु की सूचना के बाद वे लोग तत्काल यहां पहुंचे और उन्होंने बम निरोधक मशीन से पार्सल के बंडल की जांच की. जांच पड़ताल में कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं पाई गई.

कुछ दिन पहले हुआ था पार्सल ब्लास्ट
आपको बताएं कि इससे पहले 17 जून को दरभंगा जंक्शन पर कपड़े की गांठ में रखी एक शीशी से विस्फोट हुआ था. ये पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक किया गया था, जिसे दरभंगा में मो. सुफियान नाम के शख्स को डिलीवर किया जाना था. फिलहाल एनआईए (NIA) इस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details