बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, स्थानीय और छात्रों के बीच झड़प - सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में झड़प

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना पुलिस के साथ भी पॉलिटेक्निक के छात्र उलझ गए और स्थिति अनियंत्रित हो गई. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन और पुलिस ने मामले को शांत कराया और पुलिस की निगरानी में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया.

दरभंगा
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल

By

Published : Feb 19, 2021, 12:19 PM IST

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मेंसरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार की रात भारी बवाल देखने को मिला. जहां प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लेकर जा रहे पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कई स्थानीय लोग घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें.. राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण की प्रमुख बातें LIVE UPDATE

पुलिस की निगरानी में प्रतिमा का विसर्जन
मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना पुलिस के साथ भी पॉलिटेक्निक के छात्र उलझ गए और स्थिति अनियंत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने पॉलिटेक्निक छात्रों पर जान-बूझकर उपद्रव और मारपीट करने का आरोप लगाया है. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन और पुलिस ने मामले को शांत कराया और पुलिस की निगरानी में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया.

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल

ये भी पढ़ें.. लालू यादव की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई आज

'प्रतिमा विसर्जन के लिए पॉलिटेक्निक के छात्र निकले थे और वे डीजे बजाते हुए चल रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले के लोगों से कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद पॉलिटेक्निक के छात्र उग्र हो गए. उन्होंने मोहल्ले के लोगों के साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया'. - राजू कुमार, स्थानीय

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल

'पॉलिटेक्निक के छात्र प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर मोहल्ले के लोगों के साथ विवाद हुआ और उसने उग्र रूप ले लिया. अगर स्थिति को समय रहते नियंत्रित नहीं किया जाता तो यह मामला खतरनाक रूप ले सकता था'.- रवि कुमार, सदर बीडीओ

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल
'पुलिस ने बवाल पर नियंत्रण कर लिया है और अब सब कुछ सामान्य है. प्रतिमा को पुलिस और प्रशासन की निगरानी में विसर्जित कर दिया गया है.- अनोज कुमार, सदर एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details