दरभंगा:बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया. उन्होंने बताया कि बेनीपुर डिवीजन अंतर्गत शंकर रोहाड़-सिसौनी पथ के अंतिम विभागीय प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब 12 अगस्त को इस सड़क का शिलान्यास किया जाएगा. जिसके लिए विधायिकी काल से ही प्रयासरत था. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद तुरंत इस सड़क का मोटेरेबुल करवाया और इस सड़क के निर्माण कार्य को आरंभ करवाने हेतु अपने प्रयास जारी रखा. इस सिलसिले में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव से मुलाकात की. इस दौरान सड़क निर्माण को लेकर विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों के लगातार दूरभाष के माध्यम से संपर्क भी साधा.
आरईओ से हटाकर पथ निर्माण में स्थानांतरित करने का किया था आग्रह
वही गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अपने विधायिकी काल में ही तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव से आग्रह करके बेनीपुर डिवीजन बनवाया था. देकुली-सिसौनी पथ के निर्माण और देकुली-सिसौनी पथ को आरईओ से हटाकर पथ निर्माण में स्थानांतरित करने के लिए आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि आज मेरा एक सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा की लगभग 22 किलोमीटर देकुली से शंकर रोहाड़ तक के सड़क का निर्माण 45 करोड़ की राशि से होगा. इसके अलावा लगभग 22 किलोमीटर शंकर रोहाड़ से सिसौनी तक के सड़क का निर्माण 75 करोड़ से होगा. जिसमें 8 करोड़ और 6 करोड़ की लागत से दो बड़े पुल का निर्माण होना भी शामिल है.