दरभंगा:कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण अलीनगर प्रखंड के कई गांवों की सड़क टूट गयी है. जिसके कारण कई गांवों का संपर्क दरभंगा और मधुबनी जिले से भंग हो गया है. वहीं, कई घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. बाढ़ की वजह से लोग गांव में ही फंस गए हैं. नावों की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है.
दरभंगा: DM-SDO के दौरे के बाद भी नहीं मिली मदद, बाढ़ पीड़ितों के आगे दुखों का पहाड़ - बांध
जिले में बाढ़ के कारण कई प्रखंडों की सड़क कट गई है. इससे बाढ़ में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों तक राहत सामाग्री भी नहीं पहुंच रही है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है.
सड़क कट जाने से परेशानी
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि इस इलाके में सड़क कई जगह से टूट गयी है. सड़क कट जाने की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. कई लोगों के घर बाढ़ में डूब जाने के कारण वो ऊंचे स्थानों पर ही शरण लिये हुए हैं. पीड़ित बताते हैं कि डीएम और एसडीओ ने यहां का जायजा लिया था. लेकिन इसके बावजूद भी कोई मदद नहीं मिली है. गांव वालों को न तो कोई नाव दी गयी और ना ही खाने-पीने का कोई सामान पहुंचाया गया.
नहीं मिल रही राहत सामाग्री
बता दें कि दरभंगा जिले के अलीनगर, घनश्यामपुर, किरतपुर, तारडीह, मनीगाछी, सिंहवाड़ा, हनुमान नगर और जाले प्रखंडों में बाढ़ की वजह से बड़ी तबाही हुई है. वहीं, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री भी नहीं पहुंच रही है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.