दरभंगा: चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव में दरभंगा में एनडीए ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता प्राप्त की है. यहां की 10 में से 9 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है.
दरभंगा में चमका महागठबंधन का इकलौता सितारा, RJD के ललित यादव की जीत - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
दरभंगा में बाकी सीटें छोड़ एक सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी की जीत हुई है. आरजेडी के ललित यादव की जीत हुई है.
![दरभंगा में चमका महागठबंधन का इकलौता सितारा, RJD के ललित यादव की जीत darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:22:14:1605023534-bh-dar-04-rjd-lalit-yadav-win-pkg-7203718-10112020203726-1011f-02920-966.jpg)
जनता को दिया जीत का श्रेय
वहीं, यहां से महागठबंधन का इकलौता सितारा दरभंगा ग्रामीण से ललित कुमार यादव के रूप में चमका है. ललित कुमार यादव ने जदयू के फराज फातमी को करीब 2100 वोट से हरा कर छठी बार विधानसभा में प्रवेश किया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय दरभंगा ग्रामीण की जनता को दिया. राजद प्रत्याशी ने कहा कि वे छठी बार विधानसभा पहुंचे हैं, यह जनता का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि जो विकास के काम पिछली बार छूट गए थे. इस कार्यकाल में वे उन कार्यों को करेंगे. साथ ही विकास की नई योजनाओं पर भी काम होगा.
महागठबंधन के हार की होगी समीक्षा
ललित यादव ने कहा कि महागठबंधन की इस हार की समीक्षा होगी. उनसे जब ये सवाल किया गया कि राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे कद्दावर नेता कैसे चुनाव हार गए तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी सिद्दीकी जी की हार पर भरोसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस हार की भी समीक्षा की जाएगी.