बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक का जागा 'नीतीश प्रेम', पार्टी के विरोध के बावजूद मानव श्रृंखला में हुए शामिल - जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला

आरजेडी विधायक फराज फातमी का आरोप है कि उनके पिता की तरह ही षडयंत्र के तहत पार्टी उन पर कार्रवाई करना चाहती है. लोकसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने पार्टी उम्मीदवारों का विरोध किया, तो फिर उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया.

darbhanga
राजद विधायक फराज फातमी

By

Published : Jan 19, 2020, 6:02 PM IST

दरभंगाःपूरे बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. वहीं, विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इसका बहिष्कार किया. साथ ही ये आरजेडी की तरफ से ऐलान किया गया कि इस कार्यक्रम में कोई भी कार्यकर्ता भाग नहीं लेगा. हालांकि केवटी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक फराज फातमी ने खिलाफ जाते हुए मानव श्रृंखला में शिरकत की.

आरजेडी विधायक फराज फातमी ने मानव श्रृंखला में भाग लेकर पार्टी के विरोध को नकारा है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस संबंध में आरजेडी विधानसभा में नीतीश कुमार का समर्थन कर चुकी है. इसके अलावा अन्य दलों ने भी मानव श्रृंखला का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि श्रृंखला में भाग लेकर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जो पार्टी विरोधी हो. आरजेडी नेता ने कहा कि पार्टी और समाज के हित को लेकर मानव श्रृंखला में भाग लिया है.

आरजेडी विधायक फराज फातमी

'तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई क्यों नहीं'
मानव श्रृंखला में शामिल होने पर विरोध को लेकर केवटी विधायक ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने पार्टी उम्मीदवारों का विरोध किया. तो फिर उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया. इस वजह से कि वो लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. फातमी ने पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लिखे एक पत्र का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उस लेटर पर पार्टी क्यों नहीं एक्शन ले रही है. फराज फातमी का कहना है कि वो आरजेडी के एक अदना सा विधायक हैं, जो पार्टी और समाज के हित में काम कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RJD, कांग्रेस के साथ हुआ समझौता

'पिता जी की तरह मुझ पर भी कार्रवाई के मूड में आरजेडी '
मानव श्रृंखला से महज कुछ घंटे पहले ही आरजेडी ने घोषणा की थी कि पार्टी मानव श्रृंखला निर्माण में भाग नहीं लेगी. बावजूद इसके केवटी विधानसभा से आरजेडी विधायक फराज फातमी ने आदेश का परवाह किये बिना मानव श्रृंखला में शामिल हुए. बता दें कि फराज फातमी आरजेडी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. अली अशरफ फातमी लोकसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए थे. केवटी विधायक का आरोप है कि उनके पिता की तरह ही षडयंत्र के तहत पार्टी उन पर कार्रवाई करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details