बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः बगावत पर उतरे RJD विधायक, तेजस्वी पर साधा निशाना, नीतीश की हुई तारीफ - darbhanga latest news

आरजेडी विधायक डॉ. फराज फातमी ने बताया कि जो लोग ये सोच कर खुश हो रहे हैं कि केवटी सीट खाली हो रही है वे भ्रम त्याग दें. केवटी से वे ही इस बार भी चुनाव लड़ेंगे और पिछली बार से ज्यादा वोट से जीतेंगे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jul 17, 2020, 4:08 AM IST

दरभंगा: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में नए-नए समीकरणों के संकेत मिलने लगे हैं. केवटी से आरजेडी विधायक डॉ. फराज फातमी पार्टी से बगावत की राह पर चल पड़े हैं. उन्होंने जेडीयू में जाने के संकेत दिए हैं. फराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी राजद पर लोकसभा चुनाव में टिकट नीलाम करने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. फराज ने ये भी ऐलान कर दिया कि वे केवटी से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. फराज का चुनाव क्षेत्र केवटी दरभंगा जिला और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

आरजेडी पर सीट बैचने का आरोप
डॉ. फराज फातमी ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि पिछले लोकसभा चुनाव में मधुबनी सीट पर किस पार्टी से समझौता किया गया और बाद में यहां का टिकट कैसे नीलाम किया गया. उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी को आरजेडी ने निकाल दिया जबकि वे पिछले 30 साल से पार्टी में निष्ठा के साथ थे. उन्होंने कहा कि जहां भी उनके पिता और उनको सम्मान मिलेगा वे वहीं जाएंगे. दूसरी तरफ फराज ने केवटी में कई विकास की योजनाएं शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की. फराज ने कहा कि जो लोग ये सोच कर खुश हो रहे हैं कि केवटी सीट खाली हो रही है वे भ्रम त्याग दें. केवटी से वे ही इस बार भी चुनाव लड़ेंगे और पिछली बार से ज्यादा वोट से जीतेंगे.

पेश है रिपोर्ट

पिता लड़ना चाहते थे लोकसभा चुनाव
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में फराज के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने मधुबनी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन आरजेडी ने उन्हें टिकट न देकर मधुबनी सीट वीआईपी पार्टी को दे दी थी. वीआईपी पर उस सीट को बेचने के आरोप लगे थे. आखिरकार वीआईपी वहां से चुनाव हार गई थी. उसी दौरान बगावत करने पर आरजेडी ने मो. अली अशरफ फातमी को पार्टी से निकाल दिया था. तब फातमी ने जेजीयू ज्वाइन कर लिया था. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि फराज भी पिता के पीछे-पीछे जेडीयू की शरण में जाएंगे. कुछ समय से जेडीयू से उनकी नजदीकियां भी देखने को मिली थी लेकिन वे आरजेडी या तेजस्वी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते थे. अब चुनाव नजदीक आते ही उन्होंने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. हालांकि केवटी सीट पर उनका दावा कितना पक्का हो पाएगा, ये कहना मुश्किल है. क्योंकि एनडीए में ये सीट भाजपा के पास रही है और मधुबनी से वर्तमान सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव केवटी से चार बार विधायक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details