दरभंगा: राजद नेता सह गैड़ाबौराम विधानसभा के संभावित प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ पप्पू ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर एनडीए की सरकार पर मिथिलांचल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने सभी घटक दलों से आह्वान करते हुए कहा कि मिथिला के नाम को बचाने के लिए सबको एकजुट होने की आवश्यकता है.
वहीं, उन्होंने एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में जो मगध के लोग बैठे हुए हैं, वे नहीं चाहते है कि मिथिला का नाम उभरकर सामने आए और वर्षों से की जा रही मिथिला राज्य की मांग कमजोर हो जाये.
राजद नेता संजय सिंह ने NDA सरकार पर बोला हमला जियो टैग के तहत मिथिला मखाना करने की मांग
वहीं, संजय सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने मिथिला के प्रसिद्ध मखाना को जियो टैग के तहत मिथिला मखाना के बदले बिहार मखाना का नाम दिया है, जो मिथिलांचल के नाम को मिटाने की साजिश है, साथ ही उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मिथिला पेंटिंग का भी नाम बदलकर मधुबनी पेंटिंग किया गया है, जो मिथिलांचल की कला और संस्कृति के साथ षड्यंत्र रचकर बदल दिया गया है.
NDA के शासन काल में खास लोगों का हुआ विकास
संजय सिंह ने एनडीए सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए के शासनकाल में मिथिला विद्युत बोर्ड का नाम बदलकर NBPDCL कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि मिथिला के नाम को मिटाने के उद्देश्य से एनडीए सरकार में मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का भी नाम बदलकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कर दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि इनके शासनकाल में खास लोगों का ही विकास हुआ है.