दरभंगाः जदयू छोड़ कर राजद में शामिल हुए हायाघाट विधानसभा सीट के निवर्तमान विधायक अमरनाथ गामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा. गामी ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बर्बाद करने का स्वांग रच रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह राजनीति के चाणक्य हैं, वे नीतीश कुमार और सुशील मोदी का सफाया कर देंगे. भाजपा बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनवाना चाहती है
'ब्राह्मण और वैश्य विरोधी'
अमरनाथ गामी ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ब्राह्मण और वैश्य विरोधी हैं. वे ब्राह्मणों और वैश्यों को कभी बढ़ने नहीं देंगे क्योंकि अगर ब्राह्मण बढ़ा तो उनके नेतृत्व पर संकट आएगा और वैश्य बढ़ा तो उनकी कुर्सी हिल जाएगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा ब्राह्मण बहुल इलाका है लेकिन एक भी ब्राह्मण को यहां से भाजपा का टिकट नहीं मिलना इसी को दर्शाता है.