दरभंगा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है, लेकिन इसके बाद भी जहरीली शराब पीने से मौतें हो रही है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर राजद ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने दरभंगा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश सरकार बिहार में शराबबंदी के मामले में पूरी तरह से फेल है.
ये भी पढ़ें-नालंदा शराब कांड: 62 घरों के बाहर नोटिस चस्पा, अवैध कब्जा पर भूमि सुधार विभाग की कार्रवाई
राजद नेता भोला यादव ने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने से इनकार नहीं कर सकती है, क्योंकि मौतें नीतीश सरकार की विफलता की वजह से हुई है. उन्होंने सवाल किया कि अगर राज्य में शराबबंदी है तो फिर शराब उन लोगों के पास कैसे पहुंची और पीने से उनकी मौत कैसे हो गई. राजद नेता ने कहा कि तंत्र की देखरेख में शराब का यह पूरा धंधा राज्य में चल रहा है.
राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह चौथा टर्म है. यह पूरी तरह से फेल्योर है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज के दिन में नीतीश कुमार के हाथ से शासन निकल चुका है और बिहार में माफियाओं का राज चल रहा है. भोला यादव ने कहा कि बड़े पैमाने पर सरकारी तंत्र के लोग शराब के माध्यम से पैसे की उगाही कर रहे हैं. उन्होंने मांग की कि तत्काल शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए.