दरभंगा: आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मुरारी मोहन झा से चुनाव हार गए थे. इसको लेकर पूरे बिहार में काफी चर्चा हुई थी. अब इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. पोस्ट करनेवाले का दावा है कि आरजेडी के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव ने सिद्दीकी को जान बूझकर चुनाव हरवा दिया.
सोशल मीडिया पर डाले गए इस ऑडियो पोस्ट में दावा किया गया है कि ऑडियो में आरजेडी के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव अपने किसी करीबी व्यक्ति से फोन पर बात कर रहे हैं. इस बातचीत में रामनरेश केवटी से टिकट की चाह जता रहे हैं और टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज भी हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाए जाने से वे दुखी हैं. ऑडियो में वे कहते सुने जा रहे हैं सिद्दीकी को चुनाव हरा देना है.
वकीलों से ले रहा हूं राय- रामनरेश यादव
इस वायरल ऑडियो पर हंगामा मचने के बाद आरजेडी के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रामनरेश यादव ने कहा कि यह फर्जी ऑडियो है और इसमें उनकी आवाज नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इस प्रकरण में वकीलों से राय ले रहे हैं और कोर्ट का रुख करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनकी प्रतिष्ठा हनन करने की राजनीतिक साजिश है.
RJD जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव का बयान 'अपना सभी काम छोड़कर चुनाव प्रचार में जुटा रहा'
रामनरेश यादव ने कहा कि ये जिले में एमवाई समीकरण को ध्वस्त करने की भी साजिश है. उन्होंने कहा कि वे आरजेडी की पिछले 30 साल से सेवा कर रहे हैं और अब्दुल बारी सिद्दीकी के मार्गदर्शन में ही उन्होंने राजनीति की है. उन्होंने कहा कि वे अब्दुल बारी सिद्दीकी के बारे में ऐसा कभी नहीं कह सकते हैं. रामनरेश यादव ने कहा कि वे सिद्दीकी के चुनाव अभिकर्ता थे और पूरे चुनाव के दौरान अपने सभी काम छोड़कर उनके चुनाव प्रचार में जुटे रहे थे.