बिहार

bihar

ETV Bharat / state

​​​​​​​दरभंगा: रक्तदान कर मनाया तेजस्वी 30वां जन्मदिन, काटा गया 30 किलो का केक

तेजस्वी यादव के 30वें जन्मदिन के अवसर पर बहादुरपुर प्रखंड के चिकनी गांव में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. साथ ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने 30 किलो का केक काटकर तेजस्वी यादव की लंबी उम्र की कामना की.

तेजस्वी 30वां जन्मदिन

By

Published : Nov 9, 2019, 11:27 PM IST

दरभंगा: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 30वां जन्मदिन युवा आरजेडी दरभंगा ने अनोखे ढंग से मनाया. नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने डीएमसीएच में रक्तदान किया.

नेता प्रतिपक्ष का 30वां जन्मदिन
वहीं, जन्मदिन के अवसर पर बहादुरपुर प्रखंड के चिकनी गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चलाया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने आरजेडी के रंग में डूबे 30 किलो का केक काटकर ने तेजस्वी यादव की लंबी उम्र की कामना की.

रक्तदान कर मनाया तेजस्वी 30वां जन्मदिन

'मुख्यमंत्री बनाने का लिया है संकल्प'
वहीं, मीडिया से बात करते हुए आरजेडी युवा जिलाध्यक्ष मो. कलाम ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 30वें जन्मदिन के अवसर पर हम लोगों ने रक्तदान और वृक्षारोपण के साथ ही 30 वर्ष के होने की खुशी में 30 किलो का केक काटा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मौके पर उपस्थित लोगों ने आगामी विधानसभा में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है.

जन्मदिन के अवसर पर केक काटते आरजेडी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details