बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले RJD प्रत्याशी अमरनाथ गामी- 15 साल में किसी तरह का नहीं मिला रोजगार - नीतीश कुमार पर अमरनाथ गामी

दरभंगा में अमरनाथ गामी ने कहा कि युवाओं को सरकार की ओर से की जा रही घोषणाओं से भ्रमित नहीं होना चाहिए. उन्होंने 15 साल में किसी तरह का रोजगार नहीं दिया है.

आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी
आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी

By

Published : Oct 31, 2020, 9:15 PM IST

दरभंगा:दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. हर प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने शहर के वार्ड 8, 9 और 23 में जनसंपर्क किया.

एनडीए सरकार पर हमला
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. अमरनाथ गामी ने कहा कि राजद ने जबसे अपने घोषणा पत्र में 10 लाख रोजगार देने की बात कही है, तब से एनडीए में बेचैनी है. ये लोग 19 लाख रोजगार देने की बात कह रहे हैं.

प्रदेश में शिक्षा का विकास
अमरनाथ गामी ने कहा कि 15 साल तक शासन किया और रोजगार नहीं दे सके, तो अब कहां से देंगे. युवाओं को ऐसे लोगों की घोषणाओं से भ्रमित नहीं होना चाहिए. केवल स्कूल भवन बना देने, साइकिल और पोशाक बांट देने और मध्याह्नन भोजन बांट देने से प्रदेश में शिक्षा का विकास नहीं होगा.

शिक्षकों की बहाली जरूरी
अमरनाथ गामी ने कहा कि इसके लिए योग्य शिक्षकों की बहाली जरूरी है. इन सभी मुद्दों पर काम होगा. उन्होंने कहा कि अगर अमरनाथ गामी जीतेंगे, तभी तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत होगा. इस बार बिहार में तेजस्वी यादव की हवा चल रही है. इस बार तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details