बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार बनी तो रैयाम चीनी मिल की संपति की होगी जांच : अब्दुल बारी सिद्दीकी - rjd candidate abdul bari siddiqui

आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि चिमनी से धुआं निकलने की बात तो दूर, रैयाम चीनी मिल की जो संपत्ति थी, उसे भी कौड़ी के भाव में बेच दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो उसकी जांच भी करायेंगे.

rjd
अब्दुल बारी सिद्दीकी

By

Published : Oct 19, 2020, 10:24 PM IST

दरभंगा: जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद आरजेडी वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2010 के चुनाव में सीएम नीतीश कुमार ने रैयाम चीनी मील परिसर में आम सभा किया था. उन्होंने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जबतक चीनी मिल से धुंआ नहीं निकलेगा, तबतक हम वोट नहीं मांगेगे.

एनडीए गठबंधन ने नहीं निभाया अपना वादा
आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि चिमनी से धुआं निकलने की बात तो दूर, रैयाम चीनी मिल की जो संपत्ति थी, उसे भी कौड़ी के भाव में बेच दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो उसकी जांच भी करायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अब यहां के लोगों को पलायन नहीं करेंगे. बल्कि दूसरे राज्य से भी लोग यहां काम करने आएंगे. ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि पलायन पहले से ज्यादा बढ़ गया. क्योंकि बिहार में उद्योग धंधा पूरी तरह चौपट हो चुकी है.

आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी

जनता का आशीर्वाद मिला तो केवटी का होगा चौमुखी विकास
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी. नफरत फैलाकर राजनीति करने वाली बीजेपी की सभी चालो को यहां की जनता समझ रही है और आने वाले चुनाव में उसे सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेतृत्व ने मुझे अलीनगर विधानसभा क्षेत्र छोड़कर केवटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. केवटी विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मिलता है तो क्षेत्र का चौमुखी विकास करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details