बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में ज्वेलर्स लूटकांड का नहीं हुआ खुलासा, RJD अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने दिया धरना

दरभंगा में हुई ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. इसके चलते व्यवसासियों में डर व्याप्त है. इस मामले को लेकर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

दरभंगा की खबर
दरभंगा की खबर

By

Published : Dec 11, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:30 PM IST

दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को अलंकार ज्वेलर्स शॉप में हुई दिनदहाड़े लूट की घटना के विरोध में राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन समाहरणालय स्थित धरना स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग है.

विरोध प्रदर्शन कर रहे राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष महतो ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध, लूटपाट के विरोध में आज हम लोगों ने मार्च निकाला है. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े अपराधियो ने लूटपाट के साथ फायरिंग की और फरार हो निकले. ज्वेलर्स लूटकांड को 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. बावजूद इसके, अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि अभिलंब अपराधियों की गिरफ्तारी हो, नहीं तो हम आंदोलन करेंगे.

देखें ये रिपोर्ट

फिल्मी अंदाज में हुई लूट
गौरतलब है कि बुधवार को दिन के 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अलंकार जेव्लर्स में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने धावा बोल दिया. यहां से अपराधियों ने तकरीबन 10 करोड़ के जेवर और नगदी की लूटपाट की और फिल्मी अंदाज ने फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यवसायियों में काफी आक्रोश है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details