दरभंगाःबिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी शनिवार को दरभंगा पहुंचे. जहां समाहरणालय स्थित अम्बेडकर सभागार में जिले में बाढ़ से हुई क्षति और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक कर जानकारी ली. बैठक में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले में चल रहे बाढ़ संबंधित कार्यों के बारे में बताया.
'बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी मुआवजा राशि'
मंत्री महेश्वर हजारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जो भी समस्याएं आ रही हैं या जनप्रतिनिधि जो सुझाव दे रहे हैं, उस पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां सड़कें टूटी हैं, उसकी मरम्मत कराई जाएगी. वहीं, बाढ़ के पानी में डूबने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को मुआवजा दिया जा रहा है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को 6 हजार की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है.