बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: रिटायर्ड फौजी ने कोरोना वॉरियर्स पर की पुष्प वर्षा, बढ़ाया हौसला - कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा

कोरोना की इस लड़ाई में सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के एक रिटायर्ड आर्मी जवान भी आगे आएं हैं. उन्होंने शुक्रवार को पुलिस जवान के बीच मेडिकल समान का वितरण किया.

रिटायर्ड
रिटायर्ड

By

Published : Apr 24, 2020, 9:03 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:23 PM IST

दरभंगा: कोरोना संक्रमण को रोकने लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं, लॉकडाउन के दौरान किसी को परेशानी न हो इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं. कोरोना की इस जंग में अब आर्मी के रिटायर्ड जवान भी लोगों की मदद करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. आर्मी जवान पुलिस जवानों के बीच मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं.

जवानों को किया गया सम्मानित

पीएम की अपील से प्रभावित है रिटायर्ड फौजी
दरअसल, भारतीय सेना से रिटायर्ड महेंद्र साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में असहाय लोगों की मदद करने की ठान ली. इसी कड़ी में उन्होंने ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों पर फूल की बारिश करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया. जवानों के बीच मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर का वितरण किया. वहीं, रिटायर्ड फौजी के देश समर्पण को देखते हुए पुलिस के जवानों और आसपास के लोगों के अंदर भी देश प्रेम जाग गया.

'जवानों का साहस देश के लिए सौभाग्य'
रिटायर फौजी महेंद्र साह ने पुलिसवालों से कहा कि जिस प्रकार आपलोग इस संक्रमण के दौर में मेहनत कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग जिस प्रकार दिन रात मेहनत कर रहे हैं देश को बचाने के लिए यह बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details