बिहार

bihar

बिहार B.ED प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित, पटना के सोनू और ज्योति स्टेट टॉपर

By

Published : Oct 1, 2020, 11:01 PM IST

बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा 29 मार्च 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण यह 22 सितंबर को आयोजित हुई थी.

Results of Bihar B.ED Entrance Exam 2020 declared
Results of Bihar B.ED Entrance Exam 2020 declared

दरभंगा:बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है. दरभंगा में राज्य नोडल विवि एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह और बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने संयुक्त रूप से परीक्षा का परिणाम घोषित किए. इस प्रवेश परीक्षा में पटना के सोनू कुमार ने लड़कों की श्रेणी में और पटना की ही ज्योति कुमारी लडकियों के श्रेणी में टॉपर रही हैं.

बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने परिणाम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 22 हजार 331 छात्रों ने आवेदन किए थे. इनमें से 94 हजार 676 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से से 91 हजार 495 छात्र सफल घोषित किए गए हैं. परीक्षा में सफलता का प्रतिशत 96 है.

अधिसूचना के बाद परिणाम आने में लगे 8 महीने
इसके साथ ही ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस परीक्षा की प्रक्रिया आम तौर पर 2 महीने में पूरी होती है, लेकिन कोविड-19 की वजह से 1 फरवरी 2020 को जारी अधिसूचना के बाद 1 अक्टूबर परिणाम घोषित होने तक इसमें 8 महीने लग गए. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया के दौरान विवि में 4 कुलपति आए और इस प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया का हिस्सा बने. साथ ही उन्होंने पारदर्शी ढंग से राज्य स्तरीय इस परीक्षा को आयोजित कराने के लिए राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह को बधाई दी.

22 सितंबर को हुई थी परीक्षा
बता दें कि यह परीक्षा 29 मार्च 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण यह 22 सितंबर को आयोजित हुई. इसके लिए राजभवन ने एलएनएमयू को राज्य नोडल विवि बनाकर परीक्षा के आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी थी. परीक्षा की अधिसूचना से लेकर विवि में कुल 4 कुलपति आए. इनमें से बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय भी एक थे, जो एलएनएमयू के प्रभारी कुलपति रहे थे. उन्हीं के कार्यकाल में 22 सितंबर को ये परीक्षा राज्य के 10 शहरों के 278 केंद्रों पर हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details